Seema Haider Passport: सीमा हैदर प्रेमिका है या जासूस? खुद किया स्वीकार- एक दो नहीं बल्कि 5 पासपोर्ट है उसके पास
Seema Haider Passport: पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
सीमा हैदर के पास कितने पासपोर्ट
Seema Haider Passport: पबजी से शुरू हुआ सीमा हैदर का प्यार कई सवालों के घेरे में है। सीमा का दावा है कि वो सचिन से प्यार करती है, इसलिए पाकिस्तान से सबकुछ छोड़कर भारत भाग आई। वो कई कहानियां बता रही है, लेकिन उसके पासपोर्ट वाली कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। सीमा हैदर के पास पांच पासपोर्ट है। जिससे वो संदेह के घेरे में है। लोग कह रहे हैं कि वो प्रेमिका नहीं बल्कि पाकिस्तानी जासूस है, जो भारत में छुपने के लिए प्यार का खेल खेल रही है।
ये भी पढ़ें- 'मैं अब सनातनी हूं, मुझे ठकुराइन बुलाइए', प्रेम के लिए सरहद लांघने वाली सीमा हैदर के बेबाक बोल
सीमा हैदर के पासपोर्ट पर बड़ा खुलासा
टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए सीमा हैदर खुद स्वीकार कर चुकी है कि उसके पास पांच पासपोर्ट हैं। सीमा हैदर ने कहा- "सर मेरे पास पांच पासपोर्ट हैं। एक पासपोर्ट मेरा खारिज है, सीमा नाम होने के कारण, नेपाली एंबेसी ने मुझे वीजा नहीं दिया। वो भी मैंने पुलिस में दे दिया।"
सीमा हैदर के पास कितने आईडी कार्ड
आईडी कार्ड के सवाल पर सीमा हैदर ने बताया कि उसके पास अपना आईडी कार्ड है। कोरोना का वैक्सीन कार्ड है। साथ ही उसके पास उनके पापा की आईडी की कॉपी भी है। इसके अलावा उसके पाकिस्तानी पति का आईकार्ड भी है।
सचिन मीणा की सीमा के पहले पति गुलाम हैदर से गुहार
इस दौरान सीमा हैदर का प्रेमी सचिन ने सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से एक अपील भी की। सचिन ने गुलाम हैदर से कहा कि वो लोग यहां खुश हैं, उन्हें खुशी से वो रहने दे।
कौन है सीमा हैदर
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी। दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी। पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। सचिन और सीमा ने चार जुलाई को मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और सरकार से उन्हें शादी करके भारत में साथ रहने की इजाजत देने का आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited