सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर बवाल, राज ठाकरे की पार्टी ने चेताया- 'तमाशा तुरंत बंद करो'

Seema Haider Film Controversy: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने के ऐलान के बाद बवाल शुरू हो गया है। सीमा हैदर को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म मेकर्स को चेतावनी दी है। मनसे नेता अमय खोपकर ने क्या कहा आपको बताते हैं।

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की सदहद पार वाली प्रेम कहानी ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी। इस बीच मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' टाइटल से फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद एक नए बवाल ने जन्म ले लिया है। सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म मेकर्स को चेतावनी दी है।

मनसे नेता अमय खोपकर ने फिल्म मेकर्स को चेताया

राज ठाकरे की पार्टी के नेता अमय खोपकर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो इस समय भारत में है। ऐसी भी खबरें थीं कि वह आईएसआई एजेंट हो सकती है। हमारी इंडस्ट्री के कुछ नवोदित कलाकार उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बना रहे हैं। देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती? मनसे यह सार्वजनिक चेतावनी दे रही है कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें, अन्यथा मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर नहीं सुनेंगे तो राडा तो होगा ही..!!'

फिल्म का गाना भी हो चुका है रिलीज

सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की प्रेम कहानी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक ओर सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसको लेकर सीमा की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर सीमा बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री लेने वाली हैं। बता दें कि सीमा की कहानी पर एक फिल्म बनने वाली है, जिसका गाना भी रिलीज हो चुका है।

End Of Feed