बिना तलाक दिए सीमा ने सचिन से कर ली शादी, कहीं वापस न जाना पड़े पाकिस्तान?

पाकिस्तान से आई सीमा के सामने अब भी की मुश्किलें हैं, जैसे कि तलाक का मामला। अगर मामले ने तूल पकड़ा तो सीमा के सामने वापस पाकिस्तान जाने की नौबत भी आ सकती है।

पबजी खेलते हुए भारतीय युवक को दिल दे बैठीं सीमा हैदर।

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब पूरी तरह भारतीय और हिंदू बन गई हैं। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ आने के तुरंत बाद सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन जल्दी ही उसे जमानत मिल गई और वो अपने नए पति सचिन के साथ रह रही है। दंपति ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रह रहे हैं और तमाम लोग इनसे मिलने जा रहे हैं। लेकिन सीमा के सामने अब भी की मुश्किलें हैं, जैसे कि तलाक का मामला। अगर मामले ने तूल पकड़ा तो सीमा के सामने वापस पाकिस्तान जाने की नौबत भी आ सकती है।

भारतीय संस्कृति को अपनाया

सीमा ने अब पूरे दिल से भारतीय संस्कृति को अपना लिया है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद वह शाकाहारी भी बन चुकी है। वह अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती है। सीमा को नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसकी मदद करने के आरोप में सचिन को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, दोनों को शुक्रवार को जमानत दे दी गई।

सचिन के परिवार वालों ने सीमा को अपना लिया है, लेकिन इस कहानी में एक पेच अब भी बाकी है। सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर से अब तक तलाक नहीं लिया है। बिना तलाक लिए ही सचिन-सीमा ने नेपाल के मंदिर में शादी की है। अब सीमा के पति गुलाम हैदर का कहना है कि उसे तलाक दिए बिना ही सीमा ने दूसरी शादी की है। उसने सरकार से इस मामले में दखल देने को कहा है।

End Of Feed