'कराची टू नोएडा' फिल्म में काम करने से सीमा हैदर का इनकार ! क्या वजह बताई, देखें ये वीडियो

पाकिस्तान से अवैध रूप ले आई सीमा हैदर को यहां फिल्म का ऑफर मिला है। सीमा ने 'कराची टू नोएडा' नाम की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है वहीं ताजा खबर ये है सीमा ने फिल्म में काम करने से इंकार किया है।

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक नेता ने चेतावनी दी है, सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर एक फिल्म बन रही है. जिसमें सीमा हैदर भी एक्टिंग कर रही हैं, इसी को लेकर मनसे नेता ने वार्निंग दी है।

एमएनएस ने अब सीमा को फिल्म देने वाले मेकर्स को धमकी दी है गौर हो कि सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से मिलने पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थी।

वहीं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' (karachi to noida) बनने जा रही है। वहीं इस फिल्म में सीमा की क्या भूमिका रहेगी इसको लेकर भी सस्पेंस बना है। इस दौरान सीमा ने मीडिया से बातचीत में फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। सुनिए Producer Amit Jani पर उन्होंने क्या कुछ कहा ?

End Of Feed