कच्चा चिट्ठा खुल गया सीमा हैदर-सचिन मीणा अंडरग्राउंड ? सीमा पिक्चर से आउट, सवालों की लगी झड़ी

सीमा-सचिन अंडरग्राउंड हो गए । गए कहां । पांच दिन से कहां हैं । क्या छिप गए ? कहीं सीमा सचिन के घर से भी तो नहीं भाग गई ? क्या STF ने छिपा रखा है । क्या सीमा के वकीलों ने उसे छिपा दिया । जितनी मुंह उतनी बातें । लेकिन सच्चाई क्या है । इसे जानने के लिए हमने मौके से ग्राउंड रिपोर्ट मंगाई है । सवाल पब्लिक का स्पेशल एडिशन में EXCLUSIVE स्टोरी

Sawal Public Ka Special Edition: बीते कुछ समय से Social Media पर चर्चा में रहने वाली Seema Haider का क्रेज अब कम होता नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले 72 घंटों से सीमा हैदर और Sachin Meena लापता थे। जिसके बाद एक नए वीडियो को जारी कर दोनों ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी। दूसरी तरफ सीमा को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट पर है, साथ ही सीमा के फोन का टेक्निकल डाटा खंगाला जा रहा है।

वही घर है, वही गली, वही सड़क, वही रबूपुरा गांव... जहां सीमा और सचिन की झलक के लिए लोगों का मेला लगा रहता था... अपनी घरों की छतों पर खड़े रहकर रबूपुरा के लोग सीमा और सचिन के सेलिब्रिटी अंदाज को देखा करते थे। पर अब तस्वीर बदल गई है। भीड़ की जगह सन्नाटा है... गलियां सुनसान हैं... सीमा और सचिन गायब हैं... घर की दरवाजे पर पोस्टर चस्पा है जिसमें लिखा है... मीडिया कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करे..।

सवाल बड़ा है सीमा और सचिन कहां गायब हो गए?

क्या STF उनसे सीक्रेट जगह पर पूछताछ कर रही ? क्या सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की तैयारी हो रही है ? या सीमा-सचिन को उसके वकीलों ने कहीं छिपा रखा है ?

End Of Feed