'मैं अब सनातनी हूं, मुझे ठकुराइन बुलाइए', प्रेम के लिए सरहद लांघने वाली सीमा हैदर के बेबाक बोल

Seema Haider News : हिंदू धर्म के बारे में सीमा कहना है कि वह धीरे-धीरे इस धर्म को जान जाएंगी। उन्हें नवरात्रि, रक्षाबंधन, करवाचौथ और भैयादूज त्योहारों के बारे में पता है। वह कहती हैं कि हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में वह सचिन की मां से जानेंगी और सीखेंगी। सीमा ने कहा कि उन्हें कान्हा जी पसंद हैं और वह उनकी पूजा करती हैं।

Seema Haider News : अपने प्रेम की तलाश करते हुए सरहद पार पाकिस्तान से भारत पहुंचने वाली सीमा हैदर पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं। वह सचिन मीना और उनके परिवार के साथ रहते हुए काफी खुश हैं। साड़ी एवं लाल पटका पहनने से सीमा को कोई परहेज नहीं है। वह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को सीख रही हैं। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी के बाद वह पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें सीमा हैदर के नाम से नहीं बल्कि सीमा सचिन या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाया जाए। भारत पहुंचने और सचिन से शादी करने के बाद सीमा क्या सोच रही हैं, इस बारे में टाइम्स नाउ नवभात ने उनसे खास बातचीत की-

यह भी पढ़ें-खास है सचिन-सीमा की प्रेम गाथा, सरहद से लेकर सलाखों तक

'मुझे सीमा सनातनी कहा जाए'

इस सवाल पर कि क्या आप सनातनी हो गई हैं। इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि 'अब मैं हिंदू धर्म की हो गई हूं तो मुझे सीमा सनातनी ही कहा जाए। मैं चाहूंगी कि मुझे सीमा हैदर के नाम से न बुलाया जाए। मुझे सीमा सचिन बोलिए या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाइए।' सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें आरती और पूजा करना नहीं आता था। वहां एक रश्मि नाम की लड़की थी जिसने उन्हें पूजा और आरती करना सिखाया। यहां आने से पहले सीमा ने व्रत रखा था।

सीमा को करवाचौथ के बारे में पता है

हिंदू धर्म के बारे में सीमा कहना है कि वह धीरे-धीरे इस धर्म को जान जाएंगी। उन्हें नवरात्रि, रक्षाबंधन, करवाचौथ और भैयादूज त्योहारों के बारे में पता है। वह कहती हैं कि हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में वह सचिन की मां से जानेंगी और सीखेंगी। सीमा ने कहा कि उन्हें कान्हा जी पसंद हैं और वह उनकी पूजा करती हैं।

गुलाम हैदर ने कहा-अभी तलाक नहीं हुआ

सीमा उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब सचिन मीणा के साथ रहती हैं। चार बच्चों की मां सीमा हैदर का दावा है कि वह पाकिस्तान में अपने पति से तलाक लेकर भारत आईं, लेकिन उनके पति गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा अभी भी उनकी पत्नी हैं क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है। लेकिन सीमा सचिन को अपना पति मान रही हैं। इससे मामला थोड़ा पेचीदा हो रहा है। सीमा के शौहर ने कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited