सीमा हैदर Vs मिथिलेश..पूरा मामला ही पलट गया? लप्पू-झींगुर Vs 'क्या कमी है मेरे सचिन में' ?, देख लें ये Video

Seema Haider vs Mithilesh: सीमा हैदर और सचिन मीणा मामले में कई उतार-चढ़ाव आ रहे हैं वहीं ये सारा मामला ही पलटता दिख रहा है।

मिथिलेश भाभी को सीमा ने तगड़ा जवाब दे दिया ?

मिर्जापुर से आए ये लोग सीमा और सचिन के समर्थन में महापंचायत करने वाले थे... हालांकि पुलिस ने इन्हें पंचायत की इजाजत नहीं दी लेकिन इन लोगों का कहना है कि जल्द ही सीमा सचिन के समर्थन में पंचायत करेंगे उधर मिथिलेश भाटी की बहन गीता भाटी ने पंचायत को लेकर कहा-

अपने विचार रखना सबका अधिकार है अगर वो पंचायत कर रहे हैं तो हमने तो कहा नहीं उनसे पंचायत मत करो, हमें कोई बाहुबल तो है नहीं, हमें कोई इलेक्शन लड़ना नहीं हमने तो देशहित में आवाज उठाई वो आवाज हमारी न गलत थी न आज गलत है न कल गलत थी उसमें कोई अपना विरोध करे समर्थन करे इससे हमारा कोई लेना देना नहीं

End Of Feed