सीमा हैदर के तीसरे फोन से खुलेंगे सारे राज! ATS की पूछताछ में हुए ये बड़े खुलासे

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। भारतीय जांच एजेंसियों की जांच में सीमा से जुड़े नए-नए राज सामने आ रहे हैं। इस बीच सीमा का तीसरा फोन यूपी ATS की रडार पर है, जिसमें सिम न होने के बावजूद सीमा ने अपने पास रखा था। सीमा के इस तीसरे फोन को लेकर यूपी एटीएस जल्द कई बड़े खुलासे कर सकती है।

Seema Haider

सीमा हैदर के पास नहीं हैं सवालों के जवाब।

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से सरहद पार करके भारत आने वाली सीमा हैदर पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसे लेकर यूपी एटीएस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। सीमा जांच एजेंसी के सवालों का गोलमोल जवाब दे रही है।

सीमा हैदर से ATS की पूछताछ में हुआ खुलासा!

सीमा का तीसरा फोन यूपी ATS की रडार पर है, जिसमें सिम न होने के बावजूद सीमा ने अपने पास रखा था। यूपी एटीएस को शक है कि इस फोन में सीमा के कई राज छुपे हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से तीसरे मोबाइल के डेटा को जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश जारी है। इस मोबाइल के बारे में सीमा सही से जवाब नहीं दे पा रही है और सवालों को गोलमोल घुमा रही है। पूछताछ में सीमा मोबाइल को लेकर हर बार अलग-अलग जवाब दे रही है।

सीमा हैदर ने कई सवालों पर साधी चुप्पी

सीमा को नेपाल के बारे में इतना कैसे पता है, वो कैसे जानती थी कि वो नेपाल के रास्ते भारत मे दाखिल हो सकती है? इन सवालों का जवाब उसने घुमा-फिरा कर दिया। कई बार उसने अपने बयान भी बदले। इसके अलावा कई सवालों पर सीमा ने चुप्पी साध रखी है। फोन कैसे टूटा? इसका संतोषजनक जवाब सीमा के पास नहीं है।

सीमा ने किस सवाल का क्या जवाब दिया?

मई से पहले का सारा डाटा डिलीट क्यों किया? इस सवाल के जवाब में सीमा ने फोन हैंग होने का हवाला दिया। सचिन ने सीमा को पाकिस्तान में रहते हुए कब कब पैसे भेजे? नेपाल में किसी और के फोन का नेट इस्तमाल कर सीमा ने सचिन से पैसे मंगवाए, वो शख्स कौन है, उसके बारे में सीमा के पास कोई जानकारी नहीं है। पाकितान से भारत तक आने में सीमा हैदर ने 12 लाख रुपये खर्च किए, पैसा कहां-कहां खर्च किया गया? इस तरह के सवालों पर सीमा हैदर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए।

सीमा को याद नहीं है, टिकट किसने बुक किया

सीमा ने पाकिस्तान में जिससे टिकट बुक करवाई उसकी जानकारी नहीं दे पाई। सीमा का कहना है उस एजेंट का नाम उसे याद नहीं है। सीमा ने अपना घर किसे बेचा? इसके जवाब में उसने कहा कि एक डीलर को स्थानीय लोगों की मदद से बेचा। घर या जमीन कितने में बेची? इसके जवाब में सीमा हैदर ने एक कीमत नहीं बताई। पब जी (PUBG) गेम भारत में और कितने लोगों के साथ खेलती थी, इसके जबाब में सीमा ने कई बार अपने बयान बदले। दिल्ली एनसीआर के और लोगों की जानकारी सीमा की प्रोफाइल से मिली, इसको लेकर भी उसने अलग-अलग जबाब दिए हैं।

सीमा हैदर सवालों के जवाब में पढ़ रही है स्क्रिप्ट!

एटीएस सूत्रों के मुताबिक सीमा जिन सवालों का जबाब दे रही है वो ऐसे लग रहा है जैसे कोई स्क्रिप्ट पढ़ रही हो। सीमा ने अलग-अलग नाम से अपनी प्रोफाइल क्यों बनाई? इसका संतोषजनक जवाब ATS को नहीं मिला। सीमा ने अपनी प्रोफाइल से यूनिफार्म पहने लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों भेजी? इस पर सीमा का कहना है उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ATS जांच में बीच-बीच में एक दो बार सीमा हैदर रोने भी लगी। यूपी एटीएस ने सचिन और सीमा से पहले अलग-अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की और फिर सीमा-सचिन को साथ बैठाकर पूछताछ की गई। जिन जवाबों में विरोधाभास थे उनके बारे में सीमा सचिन से पूछा गया।

(इनपुट- Anuj Mishra)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited