होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सीमा हैदर के तीसरे फोन से खुलेंगे सारे राज! ATS की पूछताछ में हुए ये बड़े खुलासे

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। भारतीय जांच एजेंसियों की जांच में सीमा से जुड़े नए-नए राज सामने आ रहे हैं। इस बीच सीमा का तीसरा फोन यूपी ATS की रडार पर है, जिसमें सिम न होने के बावजूद सीमा ने अपने पास रखा था। सीमा के इस तीसरे फोन को लेकर यूपी एटीएस जल्द कई बड़े खुलासे कर सकती है।

Seema HaiderSeema HaiderSeema Haider

सीमा हैदर के पास नहीं हैं सवालों के जवाब।

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से सरहद पार करके भारत आने वाली सीमा हैदर पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसे लेकर यूपी एटीएस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। सीमा जांच एजेंसी के सवालों का गोलमोल जवाब दे रही है।

सीमा हैदर से ATS की पूछताछ में हुआ खुलासा!

सीमा का तीसरा फोन यूपी ATS की रडार पर है, जिसमें सिम न होने के बावजूद सीमा ने अपने पास रखा था। यूपी एटीएस को शक है कि इस फोन में सीमा के कई राज छुपे हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से तीसरे मोबाइल के डेटा को जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश जारी है। इस मोबाइल के बारे में सीमा सही से जवाब नहीं दे पा रही है और सवालों को गोलमोल घुमा रही है। पूछताछ में सीमा मोबाइल को लेकर हर बार अलग-अलग जवाब दे रही है।

सीमा हैदर ने कई सवालों पर साधी चुप्पी

सीमा को नेपाल के बारे में इतना कैसे पता है, वो कैसे जानती थी कि वो नेपाल के रास्ते भारत मे दाखिल हो सकती है? इन सवालों का जवाब उसने घुमा-फिरा कर दिया। कई बार उसने अपने बयान भी बदले। इसके अलावा कई सवालों पर सीमा ने चुप्पी साध रखी है। फोन कैसे टूटा? इसका संतोषजनक जवाब सीमा के पास नहीं है।

End Of Feed