प्रोटेम स्पीकर पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने भर्तृहरि महताब के चयन पर उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने गुरुवार को कहा कि सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं।
भृतहरि महताब
Protem Speaker: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने अपने आठ बार के सांसद कोडिकुनिल सुरेश के बजाय महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को संसदीय मानदंडों को नष्ट करने का प्रयास बताया। वहीं, भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सुरेश को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए था क्योंकि वह आठ बार के सांसद हैं, जबकि महताब सात बार के सांसद है।
सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने गुरुवार को कहा कि सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, संसदीय मानदंडों को नष्ट करने के एक और प्रयास के तहत भर्तृहरि महताब (सात बार के सांसद) को कोडिकुनिल सुरेश जगह लेते हुए लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुरेश बतौर सांसद अपने अपने आठवें कार्यकाल में प्रवेश करेंगे।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा, यह एक निर्विवाद मानदंड है कि अध्यक्ष के विधिवत चुनाव से पहले सबसे वरिष्ठ सांसद सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करता है। यह हमारी पार्टी के लिए बेहद गर्व की बात है कि समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्ग के नेता के सुरेश ने आठ बार सांसद रहने की यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं, रमेश ने कहा, सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने के सुरेश को नज़रअंदाज क्यों किया, वह कौन सा कारण था जिसने उन्हें इस पद से अयोग्य ठहराया? क्या इस निर्णय को प्रभावित करने वाले कुछ गहरे मुद्दे हैं, शायद सिर्फ योग्यता और वरिष्ठता से परे?
कांग्रेस के कोडिकुनिल सुरेश 8 बार के सांसद
कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, परंपरा के अनुसार, जिस सांसद ने अधिकतम कार्यकाल पूरा किया है, उसे पहले दो दिन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है, जब सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि 18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद कोडिकुनिल सुरेश (कांग्रेस) और वीरेंद्र कुमार (भाजपा) हैं, दोनों अब अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। कुमार अब केंद्रीय मंत्री हैं और इसलिए यह उम्मीद थी कि कोडिकुनिल सुरेश अस्थायी अध्यक्ष होंगे।
रमेश ने कहा, उनकी जगह सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वह छह बार बीजू जनता दल से सांसद रहे और अब भाजपा सांसद हैं। वहीं, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को शांत रहना चाहिए क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव हार गई है। भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा, आप (कांग्रेस) अभी-अभी चुनाव हारे हैं। आराम करें। हर चीज पर रोने के बजाय लगातार तीसरी हार पर चिंतन करें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बिखरा रंग और गुलाल; सुरक्षाबलों ने जमकर खेली होली
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, हमलावर गिरफ्तार
Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार
पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज; ATS ने चार्जमैन का कुछ यूं खोला कच्चा चिट्ठा, Facebook से होती थी डील
कड़ी सुरक्षा के बीच जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, मस्जिदों में भी अता की गई नमाज, संभल के इम्तेहान में पास हुआ पुलिस-प्रशासन
वो जिस तरह से रन बनाता है... दिनेश रामदीन ने ऋषभ पंत के लिए कही बड़ी बात
दिनेश कार्तिक ने कहा- IPL की वजह से अब भारत एक ही स्तर की 3 राष्ट्रीय टीम उतार सकता है
WPL 2025 FINAL: खिताबी मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया क्यों मुंबई इंडियंस को मिलेगा फायदा
जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बिखरा रंग और गुलाल; सुरक्षाबलों ने जमकर खेली होली
All England Badminton: भारत के लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में फेंग से हारकर बाहर हुए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited