Senthil Balaji Arrest: हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो नतीजों का सामना नहीं कर पाएंगे, स्टालिन ने दी BJP को चेतावनी

Senthil Balaji Arrest: तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) की गिरफ्तारी के बाद सीएम एमके स्टालिन ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि डीएमके को धमकाने की कोशिश करने के खिलाफ चेतावनी दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

Senthil Balaji Arrest: तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin )ने बीजेपी को डीएमके को धमकाने की कोशिश करने के खिलाफ चेतावनी दी। अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे तो आप नतीजों का सामना नहीं कर पाएंगे। स्टालिन ने गुरुवार को जारी एक वीडियो में कहा कि यह धमकी नहीं, बल्कि एक चेतावनी है। स्टालिन ने बीजेपी को चेतावनी दी कि वह डीएमके को गलत पक्ष पर न थोपें। अगर बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय की तलाशी के जरिए डीएमके को डराना चाहती है तो उसे निराश होना पड़ेगा। स्टालिन ने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जनविरोधी राजनीति में लिप्त है और वह ED के जरिए अपनी राजनीति करना चाहती है। ईडी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेता एवं बिजली मंत्री बालाजी को कथित नौकरी के बदले कैश घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 14 जून को गिरफ्तार किया था।

खुल्लमखुल्ला राजनीतिक प्रतिशोध है

स्टालिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए बालाजी के साथ ईडी के व्यवहार को लेकर एजेंसी पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि डीएमके नेता पर इतना ‘मानसिक दबाव’ डाला गया कि उन्हें हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्टालिन ने कहा कि ईडी द्वारा बालाजी को कैसे अनुचित तरीके से परेशान किया जा रहा है, इससे आप सभी वाकिफ हैं। यह खुल्लमखुल्ला राजनीतिक प्रतिशोध है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। करीब 10 साल पुराने मामले को फिर से निकाला गया, उन पर मानसिक दबाव डाला गया। ईडी की वजह से वह मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर पड़ गए और यहां तक कि उन्हें दिल की गंभीर बीमारी भी हो गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रतिशोध भरी राजनीतिक का इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण हो सकता है?

सेंथिल बालाजी से आतंकवादी की तरह कैद करके पूछताछ की

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बालाजी से किसी शिकायत या फिर संबंधित मामले में अदालत के आदेशानुसार पूछताछ की जाती तो वह गलत नहीं है, लेकिन वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो फरार हो सकते हैं। स्टालिन ने कहा कि 5 बार के विधायक बालाजी दूसरी बार मंत्री बने हैं और वे बहुत सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को आतंकवादी की तरह कैद करके पूछताछ करने की क्या जरुरत है। ईडी के अधिकारियों के आने पर उन्होंने उनका पूरा सहयोग किया और कहा कि वह हर बात का स्पष्टीकरण देने को तैयार हैं। इसके बावजूद उन्हें 18 घंटों तक कैद में रखा गया और किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। जब उनकी हालत काफी बिगड़ गई, तब वे उन्हें अस्पताल ले गए। अगर वे उन पर ध्यान न देते तो यह उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा हो सकता था।

End Of Feed