मुंबई पुलिस के पास फिर आया धमकी भरा फोन, कॉलर बोला- 'लोकल ट्रेन में होंगे सीरियल ब्लास्ट'

Mumbai Crime News: पुलिस कंट्रोल रूम को एक आदमी से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके होंगे। इस कॉल के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Mumbai Police, Crime

मुंबई पुलिस

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस के पास धमकी भरे फोन कॉल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार फिर से एक ऐसा ही फोन आया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में एक आदमी ने फोन कर मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी है। इस कॉल के बाद पुलिस हकरत में आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को एक आदमी से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके होंगे। फोन करने वाले ने दावा किया कि वह विले पार्ले इलाके से बोल रहा है और फिर उसने अपना फोन बंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

बीते महीने भी मिली थी ऐसी ही धमकी

बता दें, इससे पहले बीते महीने भी मुंबई पुलिस को इसी तरह की धमकी मिली थी। 23 जुलाई को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया था कि RDX भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा की ओर बढ़ रहा है। यह कॉल रात एक बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को की गई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited