Food Waste: शादियों के मौसम में हर साल 7 करोड़ 40 लाख टन भोजन की हो जाती है बर्बादी

Food waste: PM मोदी को ये बात को आख़िर ये बात क्यों कहनी पड़ी शादियों में खाने की बहुत बर्बादी होती है । इसके आंकड़े सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ शादियां होती हैं। इन शादियों में करीब 10 से 20% खाना बर्बाद हो जाता है। इ

भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं।

Food waste: PM नरेंद्र मोदी का वो प्लान जिसे माना तो शादी में लाखों बच जाएंगे! आपको याद होगा, कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने... देश के लोगों से 'वेड इन इंडिया' की अपील की थी, जो लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए देश के बाहर जाना पसंद करते हैं, उन लोगों को, पीएम मोदी ने भारत में ही शादी करने की सलाह दी थी ताकि देश का पैसा, देश के लोगों के काम आ सके। लेकिन अब पीएम मोदी..शादियों में खाने की बर्बादी को रोकने के लिए एक नया प्लान बना रहे हैं । आप देखिये कि पीएम मोदी को इस बात की चिंता है कि हमारे देश के लोग शादियों में खाने को खूब बर्बादी करते हैं, थाली में ज़रूरत से ज़्यादा खाना परोस लेते हैं और फिर उसे फेंक देते हैं।

ये समस्या पूरे देश की

हैरानी की बात ये है कि खाने की बर्बादी की ये समस्या पूरे देश की है, गांव हो, शहर हो...अमीर हो...गरीब हो, हर शादी में खाने की खूब बर्बादी होती है। शादी में खाने की बर्बादी को देखते हुए पीएम मोदी ने वाराणसी से एक मुहिम शुरू की है। पीएम मोदी वाराणसी में कुछ ग्रामीण महिला वॉलंटियर्स से संवाद कर रहे थे, इस दौरान पीएम मोदी को खाने की बर्बादी को रोकने का एक आइडिया आया, जिसे पूरे देश के लोगों को अपनाने की ज़रूरत है।

भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां

PM मोदी को ये बात को आख़िर ये बात क्यों कहनी पड़ी शादियों में खाने की बहुत बर्बादी होती है । इसके आंकड़े सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ शादियां होती हैं। इन शादियों में करीब 10 से 20% खाना बर्बाद हो जाता है। इसे आसान भाषा में कहा जाए तो मोटे तौर पर एक शादी में करीब 30 किलो से लेकर 800 किलो तक खाना फेंक दिया जाता है। मतलब एक शादी में जितना खाना फेंक दिया जाता है उससे ही करीब 100 लोगों से लेकर 2 हज़ार लोगों को पेट भरा जा सकता है ।

End Of Feed