होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: हरिद्वार में 7 मस्जिदों पर लगा जुर्माना, भड़क गए मुस्लिम धर्मगुरु- राजनीति का लगाया आरोप

Haridwar Masjid Azan: हरिद्वार प्रशासन ने साउंड पॉल्यूशन करने वाले 7 मस्जिदों पर जुर्माना ठोका है। पथरी थाना इलाके के कई गांवों के मस्जिदों को अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरों को तय मानक से ज्यादा आवाज में ना बजाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज कम नही होने पर पथरी थाना पुलिस और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने 7 मस्जिदों पर पांच पांच हजार का जुर्माना ठोक दिया।

Haridwar Masjid Azan: हरिद्वार में प्रशासन ने सात मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को लेकर जुर्माना लगाया है। जिसे लेकर हंगामा मच गया है। मुस्लिम धर्मगुरु ने इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

हरिद्वार प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश से ज्यादा आवाज उत्पन्न करने के लिए सात मस्जिदों पर प्रत्येक पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। संबंधित मौलवियों को दिए गए शो-केस नोटिस के जवाब असंतोषजनक पाए जाने के बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की। यह कार्रवाई हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा के आदेश पर की गई है। जिन सात मस्जिदों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जामा मस्जिद, इबदुल्लाहहिताला (किक्कर वाली) मस्जिद, बिलाल मस्जिद, शहर की एक और जामा मस्जिद, साबरी जामा मस्जिद और दो अन्य मस्जिद शामिल हैं।

इस फैसले को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मो.आरिफ ने कहा कि मस्जिदों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रशासन डीजे की आवाजों पर ध्यान नहीं देता है, उसकी नजर में मस्जिद की आजान रहती है।

End Of Feed