अब्दुल रहीम राथर चुने गए जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष, अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव में सदन में मचा हंगामा

राथर इससे पहले पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वह 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी थे...

अब्दुल रहीम राथर

Abdul Rahim Rather: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता और चरार-ए-शरीफ से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया। विपक्षी दलों द्वारा इस पद के लिए चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद राथर (80) को ध्वनिमत से अध्यक्ष चुना गया। प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने चुनाव कराया।

पीडीपी विधायक ने अनुच्छेद 370 पर रखा प्रस्ताव

वहीं, कार्यवाही के दौरान पीडीपी विधायक वहीद पारा ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की। इस प्रस्ताव पर सदन में खूब हंगामा मचा। बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया जबकि सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि जनता केंद्र सरकार के फैसले का साथ नहीं है।

कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने पेश किया प्रस्ताव

कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने स्पीकर पद के लिए राथर के नाम का प्रस्ताव पेश किया, जबकि एनसी के विधायक रामबन अर्जुन सिंह राजू ने पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन प्रस्ताव का समर्थन किया। उनके चुनाव के बाद राथर को सदन के नेता उमर अब्दुल्ला और विपक्ष के नेता, भाजपा के सुनील शर्मा ने कुर्सी तक पहुंचाया।

End Of Feed