मणिपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादी ढेर, CRPF कैंप पर किया था हमला
सूत्रों ने बताया कि असम की सीमा से लगे जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुछ जवान भी घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है।
सांकेतिक तस्वीर
Several Kuki Militants Killed: मणिपुर के जिरीबाम जिले में आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कम से कम 11 संदिग्ध कुकी विद्रोहियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि असम की सीमा से लगे जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुछ जवान भी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कुकी आतंकवादियों द्वारा जिरीबाम में एक पुलिस स्टेशन पर दो तरफ से बड़े पैमाने पर हमला करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस स्टेशन के पास ही विस्थापित लोगों के लिए एक राहत शिविर भी है।
भारी गोलीबारी में दो जवान भी घायल
अधिकारियों ने बताया कि बोरोबेक्रा उपमंडल के जकुराडोर करोंग में हुई भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों को आग लगा दी, इसके अलावा कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ शिविर पर हमला किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि पांच नागरिक अभी भी लापता हैं, उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पीछे हट रहे उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था या हमला शुरू होने के बाद छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों के शवों को बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ के दो जवानों में से एक की हालत गंभीर है।
सशस्त्र उग्रवादियों ने कई दुकानों को लगाई आग
यह घटनाक्रम उस दिन सामने आया जब सशस्त्र उग्रवादियों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा उप-मंडल में स्थित कई दुकानों को आग लगा दी। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर करीब 2.30 बजे बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन की ओर कई राउंड फायरिंग की और जकुराडोर करोंग की ओर बढ़े और आगजनी की। यह इलाका बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन के नजदीक स्थित है, जिसके परिसर में एक राहत शिविर भी स्थित है।
जून में हिंसा भड़कने के बाद से बोरोबेक्रा उप-मंडल में कई हमलों और आगजनी की सूचना मिली है और यह जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। पिछले हफ्ते जैरोन हमार गांव में हथियारबंद बदमाशों के हमले में 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद से जिले में तनाव व्याप्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited