Mizoram: मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 15-20 मजदूर दबे, हादसे का भयावह वीडियो आया सामने

Stone Quarry Collapses in Mizoram: उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में एक बड़ा हादसा हुआ है। मिजोरम के हनथियाल जिले के मौदढ़ में कल एक पत्थर खदान का बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे के बाद आशंका जताई जा रही है कि कम से कम 12-15 मजदूर खदान के मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं

Mizoram News: मिजोरम के हनथियाल जिले में पत्थर की खदान (Stone Quarry) ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसा इतना भयावह था कि पल भर में सबकुछ खत्म हो गया। इसका एक वीडियो (Video) भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे 10 से 15 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। यहीं नहीं, इसके अलावा पांच एक्सकेवेटर, एक स्टोन क्रशर और एक ड्रिलिंग मशीन भी मलबे के अंदर है। मौके पर बचाव अभियान जारी है और रेस्क्यू टीमें सभी मजदूरों को बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रही है।

सर्च ऑपरेशन जारी

जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, ये मिजोरम की राजधानी आइजोल से 160 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। मलबे में दबे मजदूरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, ये लैंड स्लाइड करीब 5 हजार स्कवैयर मीटर इलाके में आया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सोमवार शाम तक मलबे से किसी को भी निकाला नहीं जा सका था ।

हादसे के वक्त काम कर रहे थे 13 श्रमिकघटना सोमवार को अपराह्न तीन बजे हुयी जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे । एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गये। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और असम राइफल्स को खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए बुलाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited