दिन और रात राजस्थान में बरस रही आग, 24 घंटे हीटवेव, पारा 46 डिग्री के पार, 26 मई तक कोई राहत नहीं

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा हीटवेब जारी रहेगी। लेकिन 22 मई से देखें तो अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है।

Heatwave in Rajasthan

राजस्थान में हीटवेव

Heatwave in Rajasthan: उत्तर भारत में इन दिनों प्रचंड गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। दिल्ली से लेकर यूपी और राजस्थान तक उत्तर भारत के सभी राज्यों और शहरों में गर्मी कहर बरपा रही है। पारा 46-47 के भी पार पहुंच गया है। खास तौर पर राजस्थान में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है। यहां दिन का तापमान तो 46 डिग्री पार कर ही चुका है, रात के दौरान भी राहत नहीं है। रात के समय भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत उत्तर भारत में हीटवेव का कहर, कई जगहों पर पारा 47 डिग्री से ऊपर, नहीं बरती सावधानी तो ये 5 दिक्कतें तय

तापमान 45- 46.7 डिग्री तक पहुंचा

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, पिछले 24 घंटों पर नजर डालें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान गंगानगर और अंता, बारां में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर में अधिकतम तापमान साथ ही शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर और भरतपुर कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। पिछले कई दिनों से हीटवेव चल रही है।

रात में भी बढ़ेगा तापमान

उन्होंने कहा, अगले 48 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा हीटवेब जारी रहेगी। लेकिन 22 मई से देखें तो अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है। यानी जिन इलाकों में अभी तापमान 46 और 47 डिग्री रिकॉर्ड हो रहा है, वहां इसकी प्रबल संभावना है। 22 और 23 मई को अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि भीषण गर्मी की स्थिति 22 मई से 25-26 मई तक रहेगी। रात के तापमान में भी 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। इसका मतलब है कि दिन के दौरान लू और गंभीर लू की स्थिति होगी और रात के दौरान भी बेहद गर्म रातें होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited