'Emergency पर लगे प्रतिबंध...' कंगना रनौत की फिल्म के खिलाफ क्यों है SGPC?

Film Emergency Controversy: बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म 'इमरजेंसी' पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो संगठन इसका कड़ा विरोध करेगी।

फिल्म इमरजेंसी (फोटो साभार: @KanganaTeam)

Film Emergency Controversy: बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। जिसकी वजह से पहले ही फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है और अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म 'इमरजेंसी' पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

एसजीपीसी ने फिल्म में सिख इतिहास को गलत तरीके से प्रदर्शित करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिए कंगना रनौत ने समुदाय की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।

End Of Feed