'मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण', IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर मचा बवाल, कांग्रेस ने किया समर्थन

IAS Shailbala Martin: IAS शैलबाला मार्टिन ने लाउडस्पीकर को लेकर एक्स पर एक विवादित ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।

IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने मंदिरों को लेकर दिया विवादित बयान

IAS Shailbala Martin: मध्य प्रदेश की चर्चित आईएएस (IAS) अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। कई हिंदू संगठनों ने बयान का विरोध किया है तो वहीं कांग्रेस ने बयान पर समर्थन जाहिर किया है। बता दें, आईएएस शैलबाला मार्टिन ने X पर लिखा है कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता। उन्होंने यह पोस्ट एक दूसरी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखी थी, जिसके बाद कई हिंदूवादी संगठनों संस्कृति बचाव मंच ने इसपर नाराजगी जताई।

लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं तो सभी के लिए होगी बड़ी राहत- मार्टिन

एक यूजर के कमेंट पर आईएएस शैलबाला मार्टिन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे, उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था। ये बहुत सुविचारित आदेश था। यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed