आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2

Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त-2 किया गया है। आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे।

Shaktikanta Das

Shaktikanta Das

Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। बता दें, आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे। पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के चयन को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया तथा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, शशिकांत दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जो भी पहले हो तक रहेगी।

दास ने G-20 में भारत के शेरपा के रूप में भी निभाई थी अहम भूमिका

बता दें, आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। प्रधान सचिव-2 के रूप में शक्तिकांत दास का कार्य महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वे पीएम मोदी के करीबी सहयोगी होंगे और उन्हें सरकारी नीतियों और फैसलों में योगदान देना होगा। प्रधान सचिव-2 के रूप में शक्तिकांत दास का कार्य प्रधानमंत्री के फैसलों को बेहतर ढंग से लागू करना और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करना होगा। बता दें, RBI के गवर्नर बनने से पहले शक्तिकांत दास ने भारत सरकार में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 27 नवंबर, 2017 से 11 दिसंबर, 2018 तक इस पद पर कार्य किया था जहां उनके नेतृत्व में विभिन्न आर्थिक सुधारों और नीतियों की दिशा तय की गई थी। इसके अलावा शक्तिकांत दास ने G20 में भारत के शेरपा के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई थी जहां उन्होंने भारत के वित्तीय और आर्थिक दृष्टिकोण को वैश्विक मंच पर पेश किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited