Video: आस्था का सैलाब, जिस 'शालिग्राम' पत्थर से बनेगी भगवान राम और सीता की मूर्ति वो पहुंची अयोध्या

Shaligram Shila Yatra video: प्रभु श्री राम की शिला अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गई है जिस खुशी में अयोध्या में फूलों की वर्षा हो रहीं है और भगवा लहराया जा रहा है जिस क्षण का प्रभु राम के भक्तों को इंतजार था वो क्षण आ गया है।

Shaligram Shila Worship Video: जिस शालिग्राम पत्थर (Shaligram stone) से भगवान राम और सीता की मूर्ति बनाई जाएगी वो रामशिला किसी भी वक्त अयोध्या पहुंचने वाली है जगह-जगह श्रद्धालु रामशिला की पूजा करते नजर आए, बुधवार सुबह रामशिला की यात्रा गोरखपुर से शुरू हुई, गोरखपुर से निकलने के बाद रामशिला की यात्रा थोड़ी देर के लिए बस्ती में रुकी और फिर अयोध्या के लिए यात्रा शुरू हो गई थी जो अब अयोध्या पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) के दर्शन के लिए रास्ते भर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा के दौरान भी जगह-जगह राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। बता दें कि शालिग्राम शिला से ही भगवान श्री सीता रामजी की मूर्ति बनेगी।

संबंधित खबरें

राम मंदिर ट्रस्ट को दोनों शिलाखंड सौंपे जाएंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed