Video: आस्था का सैलाब, जिस 'शालिग्राम' पत्थर से बनेगी भगवान राम और सीता की मूर्ति वो पहुंची अयोध्या
Shaligram Shila Yatra video: प्रभु श्री राम की शिला अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गई है जिस खुशी में अयोध्या में फूलों की वर्षा हो रहीं है और भगवा लहराया जा रहा है जिस क्षण का प्रभु राम के भक्तों को इंतजार था वो क्षण आ गया है।
Shaligram Shila Worship Video: जिस शालिग्राम पत्थर (Shaligram stone) से भगवान राम और सीता की मूर्ति बनाई जाएगी वो रामशिला किसी भी वक्त अयोध्या पहुंचने वाली है जगह-जगह श्रद्धालु रामशिला की पूजा करते नजर आए, बुधवार सुबह रामशिला की यात्रा गोरखपुर से शुरू हुई, गोरखपुर से निकलने के बाद रामशिला की यात्रा थोड़ी देर के लिए बस्ती में रुकी और फिर अयोध्या के लिए यात्रा शुरू हो गई थी जो अब अयोध्या पहुंच गई है।संबंधित खबरें
शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) के दर्शन के लिए रास्ते भर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा के दौरान भी जगह-जगह राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। बता दें कि शालिग्राम शिला से ही भगवान श्री सीता रामजी की मूर्ति बनेगी। संबंधित खबरें
राम मंदिर ट्रस्ट को दोनों शिलाखंड सौंपे जाएंगे
गुरूवार यानी 2 फरवरी को दोनों शिलाखंड राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट किए जाएंगे और अयोध्या में दोनों शिला खंडों की विधिवत पूजा होगी, उसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट को दोनों शिलाखंड सौंपे जाएंगे, बताते हैं कि 2 फरवरी प्रातः काल वे दोनों शिलाखंड राम जन्मभूमि मंदिर के लिए भेंट किए जाएंगे।संबंधित खबरें
शालिग्राम की झलक के लिए उमड़े श्रद्धालु
शिलाओं की एक झलक के लिए रास्ते में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और रास्ते में कई जगह लोग पूजा पाठ कर रहे हैं। देव शिला यात्रा गोरखपुर से बस्ती पहुंची, रास्ते भर जगह जगह श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा और बस्ती में विश्राम के बाद फिर यात्रा रवाना हो गई है, नेपाल से शुरू हुई इस यात्रा को लेकर रास्ते भर श्रद्धालुओं का भारी उत्साह दिखा और लोगों में शिलाओं को छूने की होड़ मची रही है ऐसा लगा मानों वो अपने अराध्य भगवान से साक्षात मिल रहे हों।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited