Train Derail: पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, हावड़ा के नालपुर में सामने आया हादसा
हावड़ा के नालपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई, ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरी गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
हावड़ा में नालपुर के पास 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से एक पार्सल वैन थी और दो यात्री डिब्बे थे। सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे बोगियां पटरी से उतरी हैं, जिनमें से एक बोगी पूरी तरह पलट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण रूट पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, अब तक की जानकारी के मुताबिक 3 बोगियां पटरी से उतरी हैं गनीमत है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन हावड़ा के करीब नालपुर से गुजर रही थी।
ये भी पढ़ें- मियां-बीवी के झगड़े में नक्सलियों के एरिया में घुस गई ट्रेन, रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान; अब हुआ तलाक
दक्षिण-पूर्वी रेलवे के CPRO ने बताया कि दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार SF एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited