'हम सरकार से टकराव नहीं चाहते', प्रदर्शनकारी किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले; तो मार्च एक दिन के लिए स्थगित

Kisan Andolan: हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को शंभू बार्डर पर बहुस्तरीय बैरिकेड के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। आंसू गैस के गोले से कुछ किसानों के घायल होने के बाद मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बताते हैं कि फिलहाल शंभू बॉर्डर पर कैसे हालात है?

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर

Farmers Protest: पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा दागे गए आंसूगैस के गोले के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया। पंधेर ने कहा, ‘‘कुछ किसानों के घायल होने के मद्देनजर हमने आज के लिए जत्था वापस बुला लिया है।’’ किसान नेता ने दावा किया कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण पांच से छह प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए।

हम सरकार से टकराव नहीं चाहते- किसान नेता

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि "अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, इसलिए हम कल तक इंतजार करेंगे। हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे।"

शंभू बॉर्डर से 101 किसानों के एक जत्थे ने किया पैदल मार्च

End Of Feed