Shambhu Border: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि एक स्वतंत्र कमिटी बने जिसमें राज्य सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट हों। पंजाब और हरियाणा कोर्ट को नाम सुझाएं जो इस कमिटी के सदस्य हो सकते हैं।
शंभू बॉर्डर नहीं खुलेगा
Shambhu Border: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिलहाल शंभू बॉर्डर को नहीं खोला जाए और यथास्थिति बरकरार रखी जाए। साथ ही अदालत ने किसानों की मांगों का समाधान तलाशने के लिए उनसे बातचीत करने के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक स्वतंत्र समिति गठित करने का सुझाव दिया। हरियाणा सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने कहा कि जनता की परेशानियों को लेकर हम भी चिंतित है लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली पंजाब से दिल्ली की तरफ जाना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट में SG तुषार मेहता हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए।
सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ पढ़ें
एसजी मेहता: हमें लोगों की असुविधा का ध्यान है, लेकिन बॉर्डर की दूसरी तरफ 500 ट्रैक्टर ट्राली बख्तरबंद के रूप में मौजूद हैं।
सुप्रीम कोर्ट: अगर वो बिना ट्रैक्टर के दिल्ली आते है तो? आपने क्या उनसे बात करने की कोशिश की? क्या आपने उनके भरोसा जीतने की कोशिश की? अगर आप बातचीत करने के लिए मंत्री भेजते हैं तो वे समझेंगे कि सरकार का पक्ष रखा जा रहा है। किसी दूसरे को भेजने की क्यों नही सोच रहे हैं?
एसजी मेहता: हम इस सुझाव को सरकार के सामने रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट: आपको एक ऐसा व्यक्ति भेजना होगा जो दोनों तरफ से में हो। आप नेशनल हाईवे को कब तक बंद कर के रख सकते हैं।
एसजी: लेकिन नेशनल हाई वे पर JCB और ट्रैक्टर ट्रॉली की इजाजत नहीं दे सकते।
सुप्रीम कोर्ट: क्या सरकार की तरफ से कोई कृषि एक्सपर्ट पंजाब या हरियाणा को भेजा जा सकता है?
एसजी: इसके बारे में अदालत को सूचित करेगें। JCB और ट्रैक्टर को वार ट्रैंक के रूप में बनाया गया है।
बातचीत के लिए कमेटी के गठन का सुझाव
वहीं, पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि बॉर्डर सील करने से पंजाब को आर्थिक नुकसान हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एक कमिटी का गठन क्यों न कर दे जो प्रदर्शनकारी किसानों से बात करे। साथ ही कहा कि हम यहां पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद को नही सुनना चाहते। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि एक स्वतंत्र कमिटी बने जिसमें राज्य सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट हों। पंजाब और हरियाणा कोर्ट को नाम सुझाएं जो इस कमिटी के सदस्य हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते के बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। वही, पंजाब सरकार ने कहा कि हरियाणा सरकार बॉर्डर खोलने पर विचार करे ताकि लोगो के असुविधा न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited