संपर्क क्रांति ट्रेन में वैज्ञानिक और पत्नी पर शराबी युवक ने की पेशाब, नशे में टल्ली शख्स गिरफ्तार

संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में शर्मनाक घटना सामने आई है ट्रेन में एक यात्री ने शराब के नशे में सफर कर रहे एक वैज्ञानिक और पत्नी पर पेशाब कर दिया।

Shameful Incident in AC Coach of Sampark Kranti Train

संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में शर्मनाक घटना

शराब जो ना करा दे वो थोड़ा है, कभी प्लेन में नशे की हालत में पेशाब करने का मामला सामने आता है तो अब ट्रेन भी ऐसी घटना से अछूती नहीं रहीं, ताजा मामला चलती ट्रेन में बुजुर्ग दंपति पर पेशाब करने की शर्मनाक घटना के रूप में सामने आया है, आरोपी यात्री नशे की हालत में था और घटना संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सामने आई है।

शराबबंदी वाले बिहार में चोरों ने थाने में की सेंधमारी, मालखाना से उड़ाई शराब की बोतलें

उत्तर प्रदेश में झांसी के पास चलती ट्रेन में हड़कंप मच गया जब नशे में धुत युवक ने बीएचयू के रिटायर वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दी बताते हैं कि ऐसा करने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया।

आरपीएफ ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया

मध्य प्रदेश के रहने वाले जीएन खरे जो वैज्ञानिक हैं साथ में उनकी 60 साल की पत्नी उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से नई दिल्ली जा रहे थे। दोनों कोच बी-3 में सवार थे वहीं इसी डिब्बे की साइड लोअर बर्थ पर दिल्ली का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम रितेश है वो भी सवार था, वह महोबा से हजरत निजामुद्दीन जा रहा था, ट्रेन झांसी पहुंचने वाली थी, तभी वह नशे में हालत में सीट से उठा और बुजुर्ग दंपति पर पेशाब करने लगा ,झांसी वीरांग ना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited