अविमुक्तेश्वरनंद ने फिर साधा बागेश्वर धाम सरकार पर निशाना, बोले- उनके पास सिद्धी है तो डेटा प्रस्तुत करें

Shankaracharya Avimukteshwaranand on Dhirendra Shastri: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद ने एक बार फिर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसी के चाचा का नाम बताना कोई चमत्कार नहीं हो सकता है।

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद (Shankaracharya Avimukteshwaranand) ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में एक बार फिर बागेश्वर धाम सरकार ( Bageshwar Dham) के पं धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धर्म में कोई चमत्कार नहीं होता। अगर वो वाकई चमत्कार जानते हैं, या उन्हें कोई सिद्धी प्राप्त है, तो डेटा प्रस्तुत करें कि अब तक उन्होंने कितने कैंसर या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को ठीक किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे चमत्कार का उपयोग जनकल्याण में करें, तो बेहतर होगा।

ऐसे नहीं होते हैं चमत्कारअविमुक्तेश्वरनंद ने कहा कि दरबार लगाकर किसी का नाम या चाचा का नाम बताना चमत्कार नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि ऐसे कार्यक्रमों से दूर रहें। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि जब आरोप लगे तब उन्होंने हिन्दू राष्ट्र का शिगुफा छोड़ा है। अविमुक्तेश्वरनंद ने धीरेन्द्र शास्त्री के गुरू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी उम्र का ख्याल नहीं होता तो जवाब देते, क्योंकि दिवंगत शंकराचार्य के निधन को लेकर गलत टिप्पणी की थी।

उठाए ये सवाल शंकराचार्य ने रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उनका कहना है कि राजनीतिज्ञों को राजनीति करनी चाहिए। धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं है। धार्मिक ग्रंथों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि उनकी डिग्री क्या है और उनका क्या अनुभव है।

End Of Feed