शंकराचार्य निश्चलानंद बोले काशी तो हमारी, मक्का को बताया 'मक्केश्वर महादेव' स्थल-Video

Shankaracharya Nischalanand on Mecca: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, 'काशी हमारी ही है, हमें तो मक्का में भी पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।'

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, 'काशी हमारी ही है। हमें तो मक्का में भी पूजा का अधिकार मिलना चाहिए'

मुख्य बातें

  • ज्ञानवापी पर बोलते हुए कहा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा है कि काशी तो हमारी है
  • कहा-हिंदू धर्म के हिसाब से मक्का भी हमें ही मिलना चाहिए
  • कहा-मक्का में पहले भगवान शिव मक्केश्वर का मंदिर था

Makkeshwar Mahadev in Mecca: भगवान शिव की नगरी वाराणसी में ज्ञानवापी का मुद्दा छाया हुआ है, और इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है, इस बीच श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya Nischalanand) ने अब मक्का (Mecca) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद कानपुर के प्रवास पर हैं और उन्होंने वहां ये बयान दिया बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि- 'काशी हमारी ही है, मक्का में भगवान मक्केश्वर महादेव विराजमान हैं ऐसे में हमें तो मक्का में भी पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।'

ज्ञानवापी पर बोलते हुए कहा कहा है कि काशी तो हमारी है हिंदू धर्म के हिसाब से मक्का भी हमें ही मिलना चाहिए क्योंकि मक्का में पहले भगवान शिव मक्केश्वर का मंदिर था, सुनिए और क्या कहा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने...

End Of Feed