Exclusive: शंकराचार्य..'मोदी विरोधी'? जानिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती ने क्या कहा

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: शारदा मठ, द्वारका के शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ये तारीख सनातन के लिए शुभ लक्षण है।

शारदा मठ, द्वारका के शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: आज से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त शुरू हो गया। 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का विधि-विधान शुरू होने की आधिकारिक घोषणा हो गई है। 16 जनवरी से लेकर 21 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा के पहले के सभी नियमों का विधि-विधान से पालन होगा। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना राम यज्ञ पूरा कर रहे हैं तो कितने विघ्न आएंगे...ये सवाल पब्लिक पूछ रही है? आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने कहा था कि चारों शंकराचार्य प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में हैं।

शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

लेकिन आज शारदा मठ, द्वारका के शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ये तारीख सनातन के लिए शुभ लक्षण है। उन्होंने न तो नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया, ना तारीख पर कोई सवाल किया और ना इन आरोपों को तवज्जो दिया कि मंदिर आधा-अधूरा है। उन्होंने क्या कहा जानिए...

End Of Feed