Sharad Pawar : शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में कराए गए भर्ती

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पावर की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई। सेहत बिगड़ने पर राकांपा प्रमुख को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए शरद पवार।

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पावर की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई। सेहत बिगड़ने पर राकांपा प्रमुख को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवार के स्वास्थ्य के बारे में पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। एनसीपी का कहना है कि अस्पताल से पार्टी प्रमुख पवार की दो नवंबर को छुट्टी हो सकती है। इसके बाद वह चार एवं पांच नवंबर को शिरडी में आयोजित होने वाले पार्टी के शिविर में हिस्सा लेंगे।

संबंधित खबरें

अप्रैल में भी अस्पताल में भर्ती हुए थे पवार

संबंधित खबरें

पवार को इससे पहले गत 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अगले दिन उनकी गालब्लैडर की सर्जरी होनी थी। जांच में एनसीपी प्रमुख के गालब्लैडर में पथरी होने की बात सामने आई थी। शिरडी में पार्टी के कार्यक्रम में शरीक होने के अलावा पवार आठ नवंबर को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाले हैं। राहुल की अगुवाई में चल रही यह पदयात्रा आगामी सात नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रवेश करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed