पहले शरद पवार और अब लालू यादव...ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे INDIA ब्लॉक के कई नेता, क्या राहुल गांधी खो देंगे लीडरशिप?

Lalu Yadav on Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए वह विपक्षी गठबंधन के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाल सकती हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Lalu Yadav- Mamata banerjee

Lalu Yadav- Mamata banerjee

Lalu Yadav on Mamata Banerjee: हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। गठबंधन के कई बड़े नेता नेतृत्व में बदलाव की वकालत कर चुके हैं। इस खींचतान के बीच ममता बनर्जी ने खुद इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है। खास बात यह है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन के अंदर समर्थन मिलता भी शुरू हो गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी उनका समर्थन किया है।

लालू यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए। इससे पहले तेजस्वी याद ने भी ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा था कि किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए।

शरद पवार ने क्या कहा था?

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने की इच्छा जाहिर की है। पवार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एक काबिल नेता हैं और उन्हें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर करने का अधिकार है ।उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं वे मेहनती और जागरूक हैं।

ममता ने क्या कहा था?

इस सप्ताह की शुरुआत में ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए वह विपक्षी गठबंधन के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाल सकती हैं। बनर्जी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली हार और विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बीच असंतोष के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद सामने आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited