महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा उसके पीछे शरद पवार,राज ठाकरे ने 1978 की दिलाई याद
Raj Thackeray: क्या अजित पवार जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें शरद पवार की मौन सहमति है या वो वास्तव में बागी बन चुके हैं। एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे के मुताबिक महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे शरद पवार खुद शामिल हैं।
एमएनएस मुखिया हैं राज ठाकरे
Raj Thackeray: क्या शरद पवार दो नाव की सवारी कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ हो रहा है क्या उसके पीछे शरद पवार हैं। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को लगता है कि शरद पवार के बिना इशारे यह सबकुछ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कुछ वो रहा है वो अपमानजनक है, मतदाताओं का अपमान है। शरद पवार ने ही सब कुछ किया है। 1978 में उन्होंने पुलोद(पुरोगामी लोकशाही दल) के जरिए इस तरह का प्रयोग शुरू किया था। महाराष्ट्र ने इस तरह की राजनीतिक अनिश्चितता को कभी नहीं देखा। यह सब कुछ पवार के साथ ही शुरू हुआ और उन्हीं पर जाकर खत्म होगा। प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल या छगन भुजबल खुद से अजित पवार खेमे के साथ नहीं जाएंगे। यह सबकुछ शरद पवार के आशीर्वाद के बगैर संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: NCP में पावर टेस्ट, साफ हो जाएगा किस पवार के साथ कितने एमएलए
2 जुलाई को अजित पवार ने की थी बगावत
रविवार यानी 2 जुलाई को राजभवन में जब एक बार फिर शपथ लेते हुए अजित पवार नजर आए तो 2019 की वो सुबह याद आ गई जब वो देवेंद्र फडणवीस के नायब के तौर पर शपथ लेते दिखे थे। हालांकि उस समय शरद पवार खुद मैदान में उतरे और बाजी पलट दी। लेकिन 2023 की तस्वीर अलग है। अजित पवार के साथ वो बड़े चेहरे हैं जो 2019 में खुलकर उनके विरोध में थे। अजित पवार और शरद पवार मुंबई में दो अलग अलग जगहों पर शक्ति प्रदर्शन के जरिए यह बताने की कवायद कर रहे हैं कि एनसीपी पर दूसरे पक्ष का दावा गलत है। बताया जा रहा है कि अजित पवार के खेमे में कुल 30 विधायक मौजूद हैं। मंच से छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार को 40 विधायकों का समर्थन हासिल है। कुछ विधायक जल्द ही बैठक में नजर आएंगे क्योंकि वो ट्रैफिक में फंसे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited