VIDEO: 'तुम बच गए, मैंने प्रचार किया होता तो तुम्हारा क्या होता...' भतीजे रोहित ने पैर छुए तो बोले चाचा अजित पवार
Rohit Pawar touched Ajit Pawar feet Video:रोहित पवार, राकांपा (एसपी) प्रमुख के साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर गए थे। बाद में अजित पवार भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने चव्हाण की समाधि पर गए। इस दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ।
रोहित पवार और अजित पवार का हुआ आमना-सामना।
Rohit Pawar touched Ajit Pawar feet Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके भतीजे व शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार का आमना-सामना हुआ। रोहित पवार ने अपने चाचा अजित पवार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में बातें भी हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुलाकात के दौरान अजित पवार ने अपने भतीजे से कहा, अगर उन्होंने रोहित पवार के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया होता तो उनके लिए सीट जीतना मुश्किल हो जाता।
बता दें, हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भाजपा के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी। अपने भतीजे को बधाई देने के बाद अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आओ, मेरा आशीर्वाद लो। तुम मुश्किल से बच गए। अगर मैंने उनकी विधानसभा सीट कर्जत जामखेड में)रैली की होती, तो सोचो क्या होता। इसके बाद रोहित पवार ने उनके पैर छुए।
पूर्व सीएम चव्हाण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुआ आमना-सामना
बता दें, सोमवार को रोहित पवार, राकांपा (एसपी) प्रमुख के साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर गए थे। बाद में उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने चव्हाण की समाधि पर गए। वहां रोहित पवार का अजित पवार से आमना-सामना हुआ।
'पितातुल्य हैं अजित पवार'
इस मुलाकात के बाद रोहित पवार ने कहा, राजनीतिक मतभेदों के बावजूद अजित पवार उनके लिए पितातुल्य हैं। उन्होंने कहा, 2019 के चुनाव में उन्होंने मेरी बहुत मदद की और चूंकि वह मेरे चाचा हैं, इसलिए उनके पैर छूना मेरा फर्ज है। यह भूमि चव्हाण साहब की है और उनके द्वारा दी गई परंपरा एवं मूल्यों का पालन करने की जरूरत है तथा हम वही कर रहे हैं। अजित पवार के स्नेह भरे परिहास के बारे में पूछे जाने पर रोहित पवार ने कहा कि यह सच है कि अगर उनके चाचा ने कर्जत जामखेड में रैली की होती तो चीजें अलग होतीं। उन्होंने कहा, लेकिन वह बारामती में व्यस्त थे और उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में आने का समय नहीं मिल सका। रोहित पवार ने कहा कि वह हाल के चुनावों में उपमुख्यमंत्री के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited