VIDEO: 'तुम बच गए, मैंने प्रचार किया होता तो तुम्हारा क्या होता...' भतीजे रोहित ने पैर छुए तो बोले चाचा अजित पवार

Rohit Pawar touched Ajit Pawar feet Video:रोहित पवार, राकांपा (एसपी) प्रमुख के साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर गए थे। बाद में अजित पवार भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने चव्हाण की समाधि पर गए। इस दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ।

रोहित पवार और अजित पवार का हुआ आमना-सामना।

Rohit Pawar touched Ajit Pawar feet Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके भतीजे व शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार का आमना-सामना हुआ। रोहित पवार ने अपने चाचा अजित पवार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में बातें भी हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुलाकात के दौरान अजित पवार ने अपने भतीजे से कहा, अगर उन्होंने रोहित पवार के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया होता तो उनके लिए सीट जीतना मुश्किल हो जाता।

बता दें, हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भाजपा के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी। अपने भतीजे को बधाई देने के बाद अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आओ, मेरा आशीर्वाद लो। तुम मुश्किल से बच गए। अगर मैंने उनकी विधानसभा सीट कर्जत जामखेड में)रैली की होती, तो सोचो क्या होता। इसके बाद रोहित पवार ने उनके पैर छुए।

पूर्व सीएम चव्हाण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुआ आमना-सामना

बता दें, सोमवार को रोहित पवार, राकांपा (एसपी) प्रमुख के साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री वाई. बी. चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पर गए थे। बाद में उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने चव्हाण की समाधि पर गए। वहां रोहित पवार का अजित पवार से आमना-सामना हुआ।

End Of Feed