नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार: शरद पवार की पार्टी का नाम अब होगा 'NCP शरद चंद्र पवार', EC की मुहर, पार्टी सिंबल पर अभी फैसला नहीं

Sharad Pawar new Party Name Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar): शरद पवार ने नई पार्टी के नाम के तौर पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार, दूसरा-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- शरदराव पवार और तीसरा- एनसीपी-शरद पवार दिया था।

शरद पवार की पार्टी का नाम होगा-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार

Sharad Pawar new party name by ECI: चुनाव आयोग के निर्देश पर शरद गुट ने बुधवार को तय समय-सीमा के भीतर अपनी पार्टी के लिए तीन नामों का विकल्प मुहैया कराया था, इसमें पहला नाम-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(NCP)-शरदचंद्र पवार(Sharadchandra Pawar), दूसरा-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- शरदराव पवार और तीसरा- एनसीपी-शरद पवार दिया था EC ने उन्हें फिलहाल के लिए पहले नाम के विकल्प को स्वीकृत दे दी है।

चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के गुट को 'असली' एनसीपी (Real NCP) घोषित किए जाने के बाद शरद पवार (sharad pawar) के एनसीपी गुट ने चुनाव आयोग को तीन प्रतीक - 'चाय का कप', 'सूरजमुखी' और 'उगता सूरज' सौंपे हैं, अभी पार्टी सिंबल पर फैसला नहीं दिया है।

गौर हो कि चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को घोषणा किए जाने के बाद कि अजीत पवार गुट ही 'असली एनसीपी' (real ncp) है, पवार के गुट को अपने राजनीतिक गठन के लिए नए नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को एनसीपी का चुनाव चिन्ह 'घड़ी' भी आवंटित किया।

End Of Feed