2019 में शरद पवार ने BJP को दिया था धोखा, अजित पवार थे 'गुगली'...महाराष्ट्र के मंत्री का सनसनीखेज दावा

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि शरद पवार 2019 में भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते थे, इसके लिए दिल्ली में मीटिंग कर रहे थे, तभी अजित पवार भाजपा के साथ आए थे, ये शरद पवार की गुगली थी। ​

सरकार बनाने के लिए शरद पवार ने भाजपा के साथ की थी मीटिंग- दावा

शरद पवार की राजनीति को अक्सर सामने वाले अंदाजा नहीं लगा पाते हैं, ऐसा कहा जाता है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार कुछ महीने पहले बागी होकर अलग हो गए और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली, शुरू में शरद पवार खुब भड़के, लेकिन अब शांत हैं। इसी तरह की बगावत अजित पवार ने 2019 में भी की थी। तब रातों रात उन्होंने पाला बदला था और फडणवीस के साथ मिलकर डिप्टी सीएम बन गए थे, तब भी शरद पवार भड़के थे, भतीजे को वापस लाए थे और कांग्रेस-शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी। अब उसी बगावत को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

किसने किया दावा

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि शरद पवार 2019 में भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते थे, इसके लिए दिल्ली में मीटिंग कर रहे थे, तभी अजित पवार भाजपा के साथ आए थे, ये शरद पवार की गुगली थी।

End Of Feed