शरद पवार 'भ्रष्टाचार के सरगना' तो उद्धव ठाकरे 'औरंगजेब फैन क्लब' के प्रमुख अमित शाह का करारा तंज

अमित शाह ने कहा कि भाजपा नीत महायुति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2014 और 2019 के चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पुणे में कहा, 'शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया।'

शाह ने उद्धव ठाकरे को 'औरंगजेब फैन क्लब' का प्रमुख करार दिया

मुख्य बातें

  1. अमित शाह ने कहा- 'शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया'
  2. शाह ने उद्धव ठाकरे को 'औरंगजेब फैन क्लब' का प्रमुख करार दिया
  3. पुणे की तारीफ करते हुए इसे बाल गंगाधर तिलक का शहर बताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया।पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद अहंकार प्रदर्शित करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को 'औरंगजेब फैन क्लब' का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने हाल के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। शाह ने कहा, 'महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी जीत के बाद राहुल गांधी का अहंकार चूर-चूर हो जाएगा।' शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था।'

End Of Feed