'पावर' के मंझे हुए खिलाड़ी हैं शरद पवार, सोनिया गांधी के विदेशी मूल को मुद्दा बनाया, कांग्रेस छोड़ बनाई NCP

Sharad Pawar News: राजनीति में एनसीपी के मौजूदा ताकत की अगर बात करें तो लोकसभा में इसके पांच सदस्य, राज्यसभा में चार सदस्य हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में इसके विधायकों की संख्या 53 है। महाराष्ट्र विधान परिषद में इसके 9 सदस्य, केरल विधानसभा में दो, गुजरात में एक, नगालैंड में सात, छत्तीसगढ़ में चार एमएलए हैं। जबकि पार्टी के सदस्यों की संख्या 20 लाख है।

सबसे कम उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने।

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अपने अस्तित्व में आने के बाद भारतीय राजनीति में तेजी से जगह बनाई। राकांपा का जन्म कांग्रेस से हुआ। सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाकर शरद पवार कांग्रेस से अलग हुए। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सोनिया की ताजपोशी पवार को पसंद नहीं आई। सोनिया के विरोध की कीमत पवार को चुकानी पड़ी। 25 मई 1999 को शरद पवार सहित कांग्रेस के तीन नेताओं को निष्कासित कर दिखाया गया। पवार के साथ दो अन्य नेताओं पीए संगमा और तारिक अनवर को कांग्रेस से छुट्टी कर दी गई। ये तीनों नेता अपने हजारों समर्थकों के साथ दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज रोड पर जुटे और यहां एनसीपी के नाम से नई पार्टी बनाई गई।

तारिक अनवर, संगमा के साथ छोड़ी कांग्रेस

एनसीपी के अस्तित्व में आने से राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। शरद पवार को पार्टी का अध्यक्ष और तारिक अनवर एवं पीए संगमा महासचिव बनाए गए। अपने गठन के कुछ समय बाद ही एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी बन गई। गठन के बाद यह पार्टी दादाभाई नैरोजी, तिलक, जवाहर लाल नेहरू, एनी बेसेंट, मौलाना अब्दुल कलाम अजाद एवं नेताओं के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ती रही।

लोकसभा में NCP के पांच सदस्य

राजनीति में एनसीपी के मौजूदा ताकत की अगर बात करें तो लोकसभा में इसके पांच सदस्य, राज्यसभा में चार सदस्य हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में इसके विधायकों की संख्या 53 है। महाराष्ट्र विधान परिषद में इसके 9 सदस्य, केरल विधानसभा में दो, गुजरात में एक, नगालैंड में सात, छत्तीसगढ़ में चार एमएलए हैं। जबकि पार्टी के सदस्यों की संख्या 20 लाख है।
End Of Feed