Adani: हार्ड वर्किंग, सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं अडानी, शरद पवार ने की जमकर तारीफ और कही ये बात
Sharad Pawar praises Gautam Adani : हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद विपक्षी दल गौतम अडानी को लेकर जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इसी बीच विपक्षी खेमे के एनसीपी चीफ शरद पवार ने गौतम अडानी के न केवल समर्थन में आए बल्कि उनकी जमकर तारीफ भी की। अब 2015 में आत्मकथा 'लोक भूलभुलैया संगति? के कुछ अंश सामने आए। जिसमें उन्होंने अडानी को हार्ड वर्किंग, सिंपल और डाउन टू अर्थ बताया।
Adani praise: एनसीपी चीफ शरद पवार ने की गौतम अडानी की प्रशंसा
Adani ने छोटे बिजनेस से बनाया कॉर्पोरेट साम्राज्य
पीटीआई के मुताबिक दिग्गज नेता शरद पवार ने यह भी लिखा कि उनके आग्रह पर ही अडानी ने थर्मल पावर सेक्टर में कदम रखा था। पवार ने किताब में बताया है कि कैसे अडानी ने मुंबई के लोकल लोगों के बीच एक सेल्समैन के रूप में अपना कॉर्पोरेट साम्राज्य बनाया, हीरा इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने से पहले छोटे उद्यमों में काम किया। उन्होंने लिखा कि हीरा इंडस्ट्री में उनकी अच्छी कमाई हो रही थी, लेकिन गौतम को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रवेश करने की उनकी महत्वाकांक्षा थी।
Adani ने स्वीकार की चुनौती
पवार ने लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के साथ उनके अच्छे संबंध थे और उन्होंने मूंदड़ा में एक बंदरगाह विकसित करने का प्रस्ताव पेश किया था। पवार ने याद किया कि पटेल ने अडानी को चेतावनी दी थी कि बंदरगाह पाकिस्तान की सीमा के करीब और एक शुष्क क्षेत्र में है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने चुनौती स्वीकार की। पवार ने लिखा कि बाद में अडानी ने कोयला सेक्टर में कदम रखा और उनके सुझाव पर ही उन्होंने थर्मल पावर क्षेत्र में कदम रखा।
थर्मल पावर प्लांट को लेकर Adani ने मेरा सुझाव स्वीकारा
पवार उस समय तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के गोंदिया में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर एक समारोह के दौरान अडानी को सुझाव दिया था। गौतम ने अपने भाषण में मेरे सुझाव को स्वीकार किया। आमतौर पर मंच से दिए गए बयानों पर कुछ खास नहीं होता, लेकिन गौतम ने मामले को आगे बढ़ाया और भंडारा में 3,000 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया?
Adani ने उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ अच्छे संबंध विकसित किए
पुस्तक में पवार ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दशकों लंबे राजनीतिक करियर के दौरान महाराष्ट्र में विकास की शुरुआत करने के लिए कई व्यापारियों के साथ अच्छे संबंध विकसित किए। वह उद्योगपतियों के साथ नियमित संपर्क में रहे, जो मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान रोजाना दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच बिना समय लिए उनसे मिल सकते थे।
महाराष्ट्र, गुजरात के लिए आर्थिक मोर्चे पर किया काम
पवार ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के साथ अपनी व्यवस्था को याद किया, जो बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र में ले जाते थे। पवार ने कहा कि उन्होंने गुजरात में कुछ छोटी परियोजनाओं को भेजकर इशारे का जवाब दिया। एक ऐसी व्यवस्था जिसने सुनिश्चित किया कि दोनों राज्य आर्थिक मोर्चे पर अधिक से अधिक ऊंचाइयों को छूएं। पवार ने यह भी लिखा है कि कैसे उन्होंने कोरियाई कार निर्माता को शिवसेना-बीजेपी शासन के दौरान महाराष्ट्र में बिजनेस स्थापित करने में कुछ बाधाओं का सामना करने के बाद हुंडई मोटर्स को तमिलनाडु में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने में मदद की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited