शरद पवार ने RSS की कर दी सराहना, आखिर क्या है माजरा? जानिए सबकुछ

Sharad Pawar Praised the RSS: महाराष्ट्र की सियासत में अक्सर ऐसा होता है, जिसके बारे में शायद किसी ने कभी भी नहीं सोचा रहता है। एक बार फिर सूबे की सियासत में ऐसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। शरद पवार ने आरएसएस की सराहना की है। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, क्या माजरा है? आपको सबकुछ बताते हैं।

आरएसएस की अपनी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता की पवार ने सराहना की।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में भविष्यवाणी कर पाना किसी के वश की बात नहीं है। खासकर जब बात शरद पवार की हो रही हो तो अच्छे से अच्छे राजनीतिक पंडितों का अनुमान धरा का धरा रह जाता है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने आरएसएस की तारीफ की है। आखिर ऐसा कैसे हो गया, आपको समझाते हैं।

आखिर आरएसएस की सराहना कैसे करने लगे शरद पवार?

शरद पवार ने विचारधारा के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पण को लेकर उसकी प्रशंसा की और अपनी पार्टी से आग्रह किया कि वह भी समाज सुधारकों शाहू महाराज, महात्मा फुले, बी आर आंबेडकर एवं राजनीतिक दिग्गज यशवंतराव चव्हाण के प्रगतिशील विचारों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यकर्ताओं का आधार तैयार करे।

हिंदुत्व संगठन की विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हैं RSS कार्यकर्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण मुंबई में एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पास प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हैं जो हिंदुत्व संगठन की विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हैं और किसी भी कीमत पर अपने मार्ग से विचलित नहीं होते।

End Of Feed