कार्यकर्ताओं ने खून से लिखी चिट्टी, नहीं मान रहे हैं शरद पवार, NCP आज कर सकती है अपने अध्यक्ष का चुनाव

शरद पवार (Sharad Pawar) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मनाने में जुट गए हैं। लेकिन वो अपने स्टैंट पर अडिग हैं। नए अध्यक्ष के लिए एनसीपी के 18 सदस्यीय कमिटी आज बैठक करेगी।

Sharad Pawar, NCP new president election

शरद पवार को मनाने के प्रयास जारी

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने दो दिन पहले पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करना जारी रखा। सूत्रों के मुताबिक पवार मानने को तैयार नहीं हैं। इस बीच खबर है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के लिए विचार के लिए पवार द्वारा गठित 18 सदस्यीय समिति आज बैठक करेगी। समिति इस मांग पर विचार कर सकती है कि अनुभवी नेता अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करें। पवार को नियमित कामकाज में मदद के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव आने की उम्मीद है। एनसीपी नेताओं ने पवार से अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का नेतृत्व करने पर विचार करने का आग्रह करने के बाद यह सुझाव दिया गया था। पवार हालांकि अपने फैसले पर अडिग हैं।

शरद पवार से NCP बने रहने की अपील

राज्य एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने गुरुवार को कहा कि मैंने उनके साथ उन सभी की भावनाओं को शेयर किया जिनसे मैं पिछले दो दिनों में मिला था। महाराष्ट्र अध्यक्ष के तौर पर मैं अगले चुनाव को लेकर चिंतित हूं। मेरा यह भी मानना है कि अगर पवार साहब अपने पद पर बने रहते हैं, तो सभी के लिए न्याय होगा। कमिटी के बारे में उन्होंने कहा कि पवार साहब चाहते हैं कि उनके उत्तराधिकारी को लोकतांत्रिक तरीके चुना जाए। एनसीपी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कमिटी एक प्रस्ताव के साथ आ सकती है जिसमें पवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने और उनकी सहायता के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह किया जा सकता है। यह सुप्रिया सुले या कोई अन्य सीनियर नेता हो सकता है।

कार्यकर्ताओं ने लिखी खून से अपील

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार को अध्यक्ष बनाए रखने के लिए एनसीपी के कार्यकर्ता वाई बी चव्हाण सेंटर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने खून से अपनी अपील लिखी। विधायकों और सहयोगियों ने बैठकें कीं। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले जैसे कई सीनियर नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की अपील की।

खून से न लिखें पत्र- सुप्रिया सुले

सुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कृपया यह सब बंद करें, मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं। पत्र लिखने के लिए खून का इस्तेमाल न करें। सुले ने पवार के कहने पर उनसे बात करने का फैसला किया। उन्होंने एकत्रित भीड़ को सूचित किया। सुले ने कहा कि पवार साहब वास्तव में इस सब से आहत हैं। मैं आपसे विरोध बंद करने का अनुरोध करती हूं।

कार्यकर्ताओं से मिले पवार

परिसर से बाहर निकलते समय पवार ने उनसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें दो दिन बाद धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। पवार गुरुवार सुबह 10 बजे अपने कार्यालय पहुंचे और 5 घंटे से अधिक समय तक लोगों से मिले। इसके बाद सीनियर नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठकें हुईं, जो पवार के बुलाए जाने के बाद भी जारी रहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited