Genral Election 2024: यूं ही तारीफ नहीं करते शरद पवार, कांग्रेस की अगुवाई पर कही बड़ी बात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस बड़ी पार्टी है और उसे लीड करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की।

शरद पवार, एनसीपी के मुखिया

आम चुनाव 2024(General election 2024) के लिए राजनीतिक दल तैयारी शुरू कर चुके हैं। क्या कांग्रेस की अगुवाई में छोटे दल एक मंच पर आकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ताल ठोकेंगे यह तो देखने वाली बात होगी। लेकिन जिस तरह से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की तारीफ की है उससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी, कांग्रेस के साथ 2024 के आम चुनाव में साथ होगी। शरद पवार(sharad pawar) ने कहा कि हाल ही में एक नौजवान ने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की यात्रा की। उस यात्रा को बड़े पैमाने पर सराहना मिली। लेकिन सत्ता पक्ष को खामी ही मिली। राहुल गांधी ने हर तरह के आलोचनों की परवाह ना करते हुए अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।

संबंधित खबरें

कांग्रेस बड़ी पार्टी, अगुवाई करे

संबंधित खबरें

शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और उनको लीड करना चाहिए। इसके साथ ही चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी के रुख की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि चीन ने अपनी सीमा में बड़ी संख्या में फौज की तैनाती की है, इसके साथ ही भारत से लगी सीमा के पास आधारभूत ढांचा की स्थापना की है। राहुल गांधी यही तो कह रहे हैं। सवाल सिर्फ राहुल गांधी का नहीं है, बल्कि विपक्ष के सभी नेताओं ने चीन के मुद्दे पर एक जैसी राय रखी है।अब भारत सरकार जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रही है उस पर विचार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप चुनाव की बात करें तो एक बात साफ है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को साझा मोर्चा बनाकर चुनौती देनी होगी। अगर हम ऐसा कर पाने में कामयाब होते हैं तो निश्चित तौर पर सफलता हाथ आएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed