डिग्री से ज्यादा मुद्दे अहम...शरद पवार ने फिर निकाली विपक्ष की मुहिम की हवा

पवार ने कहा कि बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है और नेताओं को गैरजरूरी मुद्दों के पीछे नहीं भागना चाहिए।

पीएम की डिग्री कोई मुद्दा नहीं

Sharad Pawar on PM Degree: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पीएम की डिग्री और शिक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की मुहिम की फिर हवा निकाल दी है। पवार ने कहा कि जो भी नेताओं की डिग्री का मुद्दा उठा रहे हैं, वह गलत है। ऐसे वक्त पर जब देश कई बड़ी समस्याओं से गुजर रहा है, किसी नेता की शिक्षा पर सवाल उठाया सही नहीं है। बता दें कि उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए थे।

संबंधित खबरें

गैरजरूरी मुद्दों के पीछे नहीं भागना चाहिए

संबंधित खबरें

डिग्री को लेकर सार्वजनिक रूप से जानकारी पहले से ही उपलब्ध है, इसके बावजूद ये मुद्दा उठाने पर केजरीवाल पर गुजरात हाई कोर्ट ने 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। जबकि उद्धव ठाकरे ने पूछा था कि कौन सा कॉलेज इस बात पर गर्व महसूस नहीं करना चाहेगा कि उनके कॉलेज से ही प्रधानमंत्री ने पढ़ाई की है। पवार ने रविवार को संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है और नेताओं को गैरजरूरी मुद्दों के पीछे नहीं भागना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed