दोगुने हुए किसानों के आत्महत्या के मामले, मोदी सरकार पर भड़के शरद पवार; कर दिया ये बड़ा दावा

Sharad Pawar vs Modi Sarkar: शरद पवार ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने दावा किया है कि भाजपा के शासनकाल में किसानों के आत्महत्या के मामले दोगुने हुए हैं। उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

शरद पवार।

Sharad Pawar on Farmers Suicide Issue: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर रविवार को कटाक्ष करते हुए दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में किसानों के आत्महत्या करने के मामले दोगुने हुए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज में डूब गए हैं।

'आय दोगुनी नहीं हुई, आत्महत्या दोगुने हो गए'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय किसानों के आत्महत्या करने के मामले दोगुने हो गए हैं।' राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने कहा कि समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और ऐसी सरकार स्थापित की जाए जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करे।

'रोजगार की कमी के कारण परेशान हैं युवा'

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों ने किसानों की मुश्किलें कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपनी सत्ता का इस्तेमाल नहीं किया है। आप देखेंगे कि युवा रोजगार की कमी के कारण परेशान हैं। हमें सरकार बदलनी होगी। '
End Of Feed