शरद पवार और पीएम मोदी आज होंगे संग, बढ़ेगी I.N.D.I.A. की टेंशन? जानें पूरा कार्यक्रम

Sharad Pawar With PM Modi: सियासत में धोबी पछाड़ का दांव खेलने में माहिर शरद पवार आज (1 अगस्त, मंगलवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। मोदी के साथ होने पर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की टेंशन बढ़नी लाजमी है। आपको मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

PM Modi In Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पुणे का दौरा करेंगे और इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के साथ ही लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार भी ग्रहण करेंगे। इन सबके बीच खास बात ये होगी कि पीएम मोदी के साथ मंच पर शरद पवार भी नजर आएंगे। जिस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा, वहां पवार चीफ गेस्ट होंगे। अब ऐसे में विपक्षी दलों के नेताओं की टेंशन बढ़नी लाजमी है।

पीएम मोदी और शरद पवार साथ, क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार का पुणे में एक पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना राकांपा प्रमुख का निजी निर्णय है। इस कार्यक्रम में पवार के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने सातारा में संवाददाताओं से कहा कि यह उनका निजी फैसला है। कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी के सदस्य हैं।

क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पुणे पहुंचने के बाद मोदी दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। आयोजकों ने पहले बताया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

End Of Feed