Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए PoK से आया शारदा पीठ से पवित्र जल, मुस्लिम शख्स ने पाकिस्तान से भेजा

Ayodhya Ram Mandir: ‘सेव शारदा कमेटी कश्मीर’ (एसएससीके) के संस्थापक रविंदर पंडित ने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के पश्चात बालाकोट पर किए गए हवाई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं के निलंबन के कारण पवित्र जल को अन्य देश के माध्यम से भेजना पड़ा।

राम मंदिर के लिए पीओके से आया जल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र किया। फिर इसे कूरियर के माध्यम से ब्रिटेन के रास्ते भारत भेजा है।

पाकिस्तान से कैसे निकला पवित्र जल

‘सेव शारदा कमेटी कश्मीर’ (एसएससीके) के संस्थापक रविंदर पंडित ने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के पश्चात बालाकोट पर किए गए हवाई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं के निलंबन के कारण पवित्र जल को अन्य देश के माध्यम से भेजना पड़ा। उन्होंने कहा- "पीओके में शारदा पीठ के शारदा कुंड का पवित्र जल तनवीर अहमद और उनकी टीम द्वारा एकत्र किया गया। एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पार नागरिक समाज के हमारे सदस्य इसे इस्लामाबाद ले गए, जहां से इसे ब्रिटेन में उनकी बेटी मगरिबी को भेजा गया।"

End Of Feed