IPS का 'रिश्वत' लेने का वीडियो शेयर कर बोले अखिलेश यादव-क्या इनके खिलाफ भी चलेगा 'बुलडोजर'-Video

UP IPS Anirudh Singh bribe case: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने किया एक आईपीएस अधिकारी का 'रिश्वत' लेने का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश

मुख्य बातें
  1. IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक कथित वीडियो संडे को मीडिया में आया
  2. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया
  3. उन्होंने 10 सेंकेंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया

UP IPS bribe video: भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी (IPS Anirudh Singh) द्वारा एक व्यवसायी से पैसे मांगने का पुराना वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या वह इस अधिकारी के खिलाफ 'बुलडोजर' चलाएंगे।वीडियो आने के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक कथित वीडियो रविवार को मीडिया में आया जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह मेरठ जिले में तैनात थे। हालांकि, मेरठ पुलिस ने ट्विटर पर अपने जवाब में कहा है, "यह वीडियो दो साल से अधिक पुराना है और इसका मेरठ से कोई संबंध नहीं है। मामले की जांच पूरी कर ली गई है।"

End Of Feed