विपक्ष के नए नाम 'INDIA' पर प्रणब दा की बेटी ने उठाए सवाल, पूछा-गठबंधन अगर टूट गया तो हेडलाइन क्या बनेगी?

Opposition New Name : विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम से असहज होने वाली शर्मिष्ठा अकेली नहीं है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु बैठक में जब 'INDIA' नाम सामने आया तो बिहार के मुख्यमंत्री एवं विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चलाने वाले नीतीश कुमार को भी यह नाम पसंद नहीं आया।

Sharmistha Mukherjee

शर्मिष्टा मुखर्जी ने विपक्ष के नए नाम पर सवाल उठाए हैं।

Opposition New Name : विपक्ष के 'INDIA' नाम पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस की नेता एवं दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 26 पार्टियों के गठबंधन के नाम पर सवाल उठाए हैं। सक्रिय राजनीति से दूरी बनाकर रहने वाली मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि 'इस देश का नाम किसी भी व्यक्ति या चीज से कहीं बड़ा है।' लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को 'इंडिया' बुलाए जाने की जरूरत पर उन्होंने सवाल खड़े किए। हालांकि, विपक्ष के इस नए नाम को उन्होंने 'रचनात्मक एवं उकसाने वाला' बताया।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी होंगी विपक्ष की पीएम उम्मीदवार?

कोई भी देश के नाम से बड़ा नहीं हो सकता-शर्मिष्ठा

अपने एक ट्वीट में शर्मिष्ठा ने कहा, 'INDIA नाम रचनात्मक एवं उकसानेवाला है! यह गठबंधन अगर असफल हो जाता है या टूट जाता है, तब क्या होगा? तब न्यूज होगा कि INDIA नाकाम हुआ, INDIA टूट गया?' उन्होंने आगे कहा कि 'कोई भी चुनावी गठबंधन, पार्टी या नेता को शब्दश: अथवा रूपक के तौर पर भी देश का पर्याय नहीं बनाना चाहिए। हमारा देश इंडिया किसी भी व्यक्ति या संस्था से कहीं बड़ा है।'

नीतीश को भी पसंद नहीं आया यह नाम!

विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम से असहज होने वाली शर्मिष्ठा अकेली नहीं है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु बैठक में जब 'INDIA' नाम सामने आया तो बिहार के मुख्यमंत्री एवं विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चलाने वाले नीतीश कुमार को भी यह नाम पसंद नहीं आया। हालांकि, जेडीयू नेता लल्लन सिंह ने नीतीश की नाराजगी की बात को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया।

बेंगलुरु की बैठक में 26 दल हुए शामिल

बता दें कि बेंगलुरु में दो दिनों की बैठक के बाद विपक्षी पार्टियां मंगलवार को अपने गठबंधन के लिए नया नाम 'INDIA' लेकर आईं। इसका मतलब I से इंडियन, N से नेशनल, D से डेवलपमेंटल, I से इन्क्लुसिव और A से अलायंस बताया गया। विपक्ष की इस बैठक में 26 दल शामिल हुए। बताया जा रहा है कि 'इंडिया' नाम रखने का विचार राहुल गांधी ने पेश किया और ममता बनर्जी ने बैठक में इस नाम को आगे बढ़ाया। विपक्ष के इस नए नाम को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited