'मुझे शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया गया, इसलिए मैं भारत-पाक मैच देखूंगा...', शशि थरूर कर दिया ये ऐलान

Shashi Tharoor on Oath Ceremony: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ये साफ कर दिया है कि वो रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखेंगे। उन्होंने कहा है कि मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखूंगा। थरूर ने इसके अलावा क्या कहा इस रिपोर्ट में पढ़ें।

शशि थरूर, कांग्रेस नेता।

New Delhi: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्हें 9 जून को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने मजाकिये अंदाज में कहा कि वे इसके बजाय भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखेंगे, जो शपथ ग्रहण समारोह के लगभग उसी समय खेला जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा।"

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर क्या बोले शशि थरूर?

समारोह में विदेशी नेताओं को बुलाने की परंपरा के बारे में बात करते हुए थरूर ने कहा, मुझे लगता है कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह एक अच्छी परंपरा है। हालांकि, उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा, "लेकिन इस बार एक कम है। उन्होंने पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है। इसलिए, यह भी एक संकेत है।" पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में बात की।

थरूर ने कहा कि "यह अच्छी बात है कि मालदीव कम से कम यहां आने और बोलने का प्रयास कर रहा है। वे पिछले कुछ समय से हमारे हितों के प्रति विशेष रूप से अनुकूल या ग्रहणशील नहीं रहे हैं और यह खास है कि राष्ट्रपति (मुइज्जू) पहली बार यहां आ रहे हैं, इसलिए देखते हैं कि यह अवसर कैसा रहता है। मुझे लगता है कि बैठक का लाभ कुछ अन्य बातचीत के लिए भी उठाया जाएगा।"

End Of Feed