कांग्रेस में बदलाव क्यों नहीं ला सकते मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता? शशि थरूर ने बताई वजह

Shashi Tharoor: झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन शनिवार को खारिज होने के बाद खड़गे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मैदान में हैं। इससे पहले शुक्रवार को थरूर ने कहा था कि उन्हें उनके दलित टैग के बारे में पता है और कुछ उन्हें आधिकारिक उम्मीदवार बता रहे हैं, लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से बार-बार उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से किसी का समर्थन कर रहे हैं।

Shashi Tharoor

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर।

मुख्य बातें
  1. पार्टी की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव नहीं ला सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे- शशि थरूर
  2. पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा- शशि थरूर
  3. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आमने-सामने हैं खड़गे और थरूर

Shashi Tharoor: कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) से पहले शशि थरूर ने रविवार को बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) जैसे नेता पार्टी की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव क्यों नहीं ला सकते हैं। हालांकि तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। थरूर ने कहा कि खड़गे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं में आते हैं, इसलिए उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते हैं और मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे। साथ ही थरूर ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा- शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आमने-सामने हैं खड़गे और थरूर

झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन शनिवार को खारिज होने के बाद खड़गे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मैदान में हैं। इससे पहले शुक्रवार को थरूर ने कहा था कि उन्हें उनके दलित टैग के बारे में पता है और कुछ उन्हें आधिकारिक उम्मीदवार बता रहे हैं, लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से बार-बार उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से किसी का समर्थन कर रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 1 अक्टूबर थी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर थी। उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मतदान करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited